प्रदेश को मिली 52 हजार कोविशील्ड डोज
जयपुरPublished: Aug 04, 2021 08:48:29 pm
कोविशील्ड


corona vaccination
जयुपुर. प्रदेश के लिए बुधवार को कोविशील्ड की 52 हजार डोज की खेप पहुंची। इससे पहले दिन भर में 1.80 लाख डोज लगाई गई। जिनमें 1.28 लाख पहली और 52.36 हजार दूसरी डोज शामिल है। अब तक 2.29 करोड़ पहली और 79.19 लाख दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश को कोविशील्ड की डोज कई दिनों बाद मिली है, हालांकि अब भी वैक्सीन की बेहद कम मात्रा मिली है। ऐसे में अगले कुछ दिन इस वैक्सीन की गति कुछ धीमी ही रहने की संभावना है।