5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ रहे कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 16 हजार 866 नए मामले सामने आए

भारत का वर्तमान में एक्टिव केसलोड वर्तमान में डेढ़ लाख से अधिक

less than 1 minute read
Google source verification
due-to-the-increase-in-coronavirus-manipur-government-has-given-relaxation-in-schools-till-july-24.jpg

Corona explodes again in Rajasthan, active cases exceeded 3 thousand, two deaths every day

जयपुर
भारत देश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16 हजार 866 नए मामले सामने आए है।
आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार भारत की रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 18 हजार 148 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या महामारी की शुरुआत के बाद से अब 4,32,28,670 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कुल 2,39,751 कोविड टेस्ट किए गए है। भारत ने अब तक 87,27,59,815 कोविड टेस्ट किए जा चुके है। जिनके आधार पर देश में साप्ताहिक पॉजिटिव रेट वर्तमान में 4.49 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिव रेट 7-03 प्रतिशत बताई गई है। भारत का वर्तमान में एक्टिव केसलोड वर्तमान में डेढ़ लाख से अधिक होकर 1,50,877 हो गए है
भारत का टीकाकरण कवरेज 202.17 करोड़ से अधिक हो गया है। यह 2,66,70,946 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.85 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए प्रिकॉशन डोज 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ।

राजस्थान में मिले 213 नए कोरोना संक्रमित

राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 213 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जयपुर में 48 जोधपुर में 40 मरीज मिले है। वहीं अलवर 23,बीकानेर 18,अजमेर 15,उदयपुर, बाड़मेर 11-11,बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही 7-7,सीकर 5,नागौर 4,चितोड़गढ़, दौसा 3-3,झालावाड़ 2,बारां, धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 204 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या अब प्रदेश में 1622 हो गई हैं।