Corona Update In Rajasthan: प्रदेश को आज कोरोना से बड़ी राहत सिर्फ 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिला राज्य में राजधानी जयपुर से मिला एक संक्रमितअन्य 32 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज एक्टिव केस भी घटकर हुए 35
Corona Update In Rajasthan: सिर्फ 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिला राज्य में
राजधानी जयपुर से मिला एक संक्रमित
प्रदेश को शनिवार के दिन कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस दिन पूरे राज्य से सिर्फ एक नया कोरोना पॉजिटिव दर्ज किया गया है। यह संक्रमण एक ही जिले में सिमटा रहा। अन्य 32 जिलों में नए मरीजों की संख्या शून्य रही है। वहीं एक्टिव केस लगातार न्यूनतम स्तर की ओर दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की रिकवरी के साथ ही अब प्रदेश में 35 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। यह एक्टिव केस भी 11 जिलों में बाकी रहे हैं।
यहां मिला मरीज
जयपुर जिले में एक नया मरीज मिला है। यह यहां के विद्याधर नगर इलाके में मिला है।
यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 17, झालावाड़ में 3, जोधपुर 3, अजमेर 2, भरतपुर 2, श्रीगंगानगर 2, झुंझुनूं 2, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर और पाली में एक-एक एक्टिव केस रहा है।