बहुत जरूरी है कि जल्द कुछ प्लान किया जाए, इसके लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं
जयपुर. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को ट्वीट किया। 21 दिन तक लॉकडाउन तो ठीक है, लेकिन इसकी वजह से जिन गरीब मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है, उनके बारे में नात ो केन्द्र सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज दिया गया और ना ही हम लोग बात कर रहे हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि जल्द कुछ प्लान किया जाए। इसके लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। ट्वीट को रात 9.15 बजे तक 530 लोगों ने रीट्वीट किया और 800 से ज्यादा सुझाव आए। एक यूजर रामकुंवर कोलिया ने लिखा कि विद्यालय में रखा पोषाहार गेहूं और चावल विषम परिस्थितियों में काम में लिया जा सकता है। क्योंकि लॉकडाउन की स्थिति बढ़ गई है और विद्यालय में रखा पोषाहार देखरेख के अभाव में खराब भी हो सकता है। एसे ही सुझाव में अन्नदान के लिए बैंक बनाने, शिक्षकों की सात दिन की सैलेरी और विधायकों की सैलेरी में से पैसे काटने की बातें सामने आईं।