7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से जंग : जरूरतमंदों को बांट रहे दो वक्त का भोजन

500 पैकेट खाने के प्रतिदिन सुबह व सायं इन लोगों को बांट रहे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Suresh Yadav

Apr 02, 2020

कोरोना से जंग : जरूरतमंदों को बांट रहे दो वक्त का भोजन

कोरोना से जंग : जरूरतमंदों को बांट रहे दो वक्त का भोजन

जयपुर। चिकित्साकर्मी एक ओर जहां कोरोना से लड़कर समाज को बचा रहे हैं, वहीं समाज के जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन भी बांट रहे हैं। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के चिकित्सक, कर्मचारी व नर्सिंग स्टाफ मिलकर लॉक डाउन के दिन से ही सुबह और शाम दोनों समय का खाना जयपुर के जरूरतमंदों को बांट कर एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं। लॉकडाउन के दिन से ही 500 पैकेट खाने के प्रतिदिन सुबह व सायं इन लोगों को बांट रहे है। इसके लिए हॉस्पिटल का समस्त स्टॉफ सहयोग कर रहा है। इस दौरान हम सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करके लोगों को जागरूक भी कर रहे है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर जी. कार्थिहेवेलन ने बताया की देश में इस 21 दिन के लॉकडाउन से जो लोग प्रतिदिन काम करके अपनी दो वक्त की रोटी कमाते थें उनके लिए इस समय रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हम प्रतिदिन जरूतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाकर हमारा सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं।

उठे मदद के लिए हाथ

मालवीय नगर विधानसभा के विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और सुमन शर्मा की ओर से मालवीय नगर के अपेक्स सर्किल प्रधान मार्ग, जगतपुरा और जगतपुरा कच्ची बस्ती में रहने वाले मजदूर वर्ग के परिवार को करोना जैसी महामारी से बचाव के लिए भोजन के 200 पैकेट बांटे गए। इसी तरह ही झालाना डूंगरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से गरीब व असहाय लोगों को आटा दाल चीनी आदि अन्य खाद्य सामग्री वार्ड पार्षद नारायण लाल नैनावद, जोगेंद्र भगवान, सुरेंद्र अग्रवाल, रवि, मुकेश आदि कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य सामग्री बांटी गई।

अग्रवाल समाज मालवीय नगर के अध्यक्ष सुभाष मित्तल जितेंद्र अग्रवाल अन्य अग्र बंधुओं ने भी मालवीय नगर की कैलगिरी कच्ची बस्ती, जगतपुरा कच्ची बस्ती में खाने के पैकेट बांटे।

लॉकडाउन में पशु-पक्षियों का भी रख रहे ध्यान

लॉकडाउन का असर केवल नागरिकों पर ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों पर भी हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सभी घरों में हैं। जिससे पशु पक्षियों को भी दाना, चारा और पानी नहीं मिल पा रहा है। राजस्थान जन मंच और पक्षी चिकित्सालय की ओर से पशु-पक्षियों के लिए लगातार दाना, पानी और चारे की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। मंच के अध्यक्ष रमेश गंगवाल ने बताया कि शहर के भैरू सर्किल, मयूर गार्डन, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, स्टेच्यू सर्किल, अल्बर्ट हॉल, जलेबी चौक आदि स्थानों पर पक्षियों के लिए विभिन्न प्रकार के अनाज और पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है। मीडिया सचिव बीएल विजय ने बताया कि इस कार्य में मंच के महासचिव कमल लोचन, एके ऋषि आदि सहयोग कर रहे हैं।