21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां मुंबई से आया Coronavirus, 51 लोगों पर किया अटैक, एक की मौत, जानिए 5 बड़ी खबरें

राजस्थान में 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों को आंकड़ा 1535 हो गया है। नागौर और कोटा में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई। जानिए प्रदेश की पांच बड़ी खबरें।

2 min read
Google source verification
प्रबंधों में पोल, रास्ते में हांफी एम्बुलेंस

नागौर. राजकीय चिकित्सालय के बाहर हाइवे पर वाहन चालक से मदद मांगता एम्बुलेंस चालक।

जयपुर। राजस्थान में 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों को आंकड़ा 1535 हो गया है। नागौर और कोटा में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई। जानिए प्रदेश की पांच बड़ी खबरें।

1. राजस्थान में 57 नए कोरोना पाॅजिटिव
राजस्थान में 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल संख्या 1535 पहुंच गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 43, कोटा मे तीन, झुंझुनू में दो, जोधपुर मे छह, तथा नागौर, बांसवाड़ा एवं अजमेर में एक-एक नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए है।

2. गहलोत की लोगों से घरों में रहने की अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में मॉडिफाइड लॉकडाउन के शुरू होने पर फिर अपील की हैं कि वे घरों में रहे और बाहर जाने से बचें। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह अपील की। उन्होंने कहा कि हम आज से प्रदेश में माडिफाइड लाकडाउन में प्रवेश कर रहे हैं, सभी से मेरी अपील है कि कृपया अपने घरों के अंदर रहें और बाहर जाने से बचें। नागरिकों के लिए लॉकडाउन नियम लागू हैं।

3. बासनी कस्बे में कोरोना वायरस
नागौर शहर के निकटवर्ती बासनी कस्बे में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन भयावह रूप लेता जा रहा है। बासनी से अब तक 51 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। रविवार रात को एक व्यक्ति की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले व्यक्ति को नागौर के जेएलएन अस्पताल से पहले जोधपुर तथा बाद में जयपुर ले जाया गया था, जहां उसका सैम्पल भी लिया गया। 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी मौत से जस्ट पहले मिली। बासनी में कोरोना वायरस मुंबई से आया है।

4. क्वारेंटाइन सेंटर में की जाएगी कैमरों से निगरानी
भरतपुर में 18 दिन के अंदर जिले में 102 पॉजिटिव मिल चुके हैं। बयाना कस्बा कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अब तक कसाईपाड़ा में 94 और एक वमनपुरा में एक पॉजिटिव मिला है। एक अधिकारी के निरीक्षण में सामने आया कि अलापुरी के क्वारेंटाइन सेंटर में अलग कमरों में रखने के बाद भी लोग एक जगह आ जाते हैं। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में अब कैमरों से निगरानी की जाएगी।

5. जयपुर को कोरोना ने फिर डराया
जयपुर में सोमवार को 43 नए कोरोना पॉजटिव मामले सामने आए। जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 578 पहुंच गया है। इससे पहले रविवार को शहर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। कोराना के मामलों में प्रदेश में जयपुर पहले, जोधपुर दूसरे और भरतपुर तीसरे नंबर पर है।