
RPSC Examination Bribe Case
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम (Jvvnl) में ट्रांसफर (Transfer) के नाम हो रही घूसखोरी (Bribe) का एसीबी (Acb) ने खुलासा किया है। एसीबी ने घूस देने वाले एक्सईएन (Xen) व घूस लेने वाले एक्सईएन के साथ दलाल बने जेईएन (JEN) और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। तबादले से बचने के लिए एक्सईएन ने 1.25 लाख रुपए की रिश्वत दी थी। गिरफ्तार घूस लेने वाला एक्सईएन कुंज बिहारी गुप्ता श्योपुर रोड प्रताप नगर, घूस देने वाला एक्सईएन जीनन जैन उदयपुर तथा दलाल ठेकेदार कल्पन व्यास भीलवाड़ा के सुभाष नगर व जेईएन विपिन कुमार चौहान उदयपुर निवासी है।
एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एक माह पहले इस संबंध में शिकायत मिली थी। आरोप था कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में डायरेक्टर ऑपरेशन के टेक्निकल असिस्टेंट एक्सईएन कुंज बिहार गुप्ता निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को पोस्टिंग दिलाने के लिए रुपए वसूल रहा है। तकनीकी टीम ने सत्यापन किया तो सामने आया कि कुंज बिहारी गुप्ता ने उदयपुर में एईएन जीनन जैन का प्रमोशन होने पर एक्सईएन बनने के बाद उसे उदयपुर में तैनाती दिलाने के बदले एक लाख रुपए ले चुका है। वहीं बाकी के सवा लाख रुपए मंगलवार को देना तय हुआ।
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि जांच में सामने आया कि जेईएन विपिन कुमार व भीलवाड़ा की गीतांजलि इलेक्ट्रानिक्स का ठेकेदार कुंज बिहार के लिए दलाली कर रहा है। मंगलवार को एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीमों सुबह सुबह 11 बजे कार्रवाई के लिए जनपथ स्थित विद्युत भवन पहुंची। दोपहर में एक बजे दलाल कल्पन व्यास कार लेकर पहुंचा और थोड़ी देर बाद कुंज बिहार गुप्ता बाहर आकर सीधा दलाल की गाडी में बैठ गए। वह रिश्वत लेकर उतर रहे थे। इस दौरान एसीबी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
कार्रवाई के बाद उदयपुर टीमें विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंची और ठेकेदार व एक्सीएन जीनन के बीचौलिये का काम करने वाले जेईए विपिन कुमार चौहान को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के समय एक्सईएन जीनन काम से बाहर गए थे। जब वह लौटे तो शाम 6.30 पर एसीबी ने उन्हें भी धर लिया।
Published on:
08 Feb 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
