20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना चिकित्सक की पर्ची के खांसी-जुकाम की दवा नहीं दे सकेंगे दवा विक्रेता

राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दवा विक्रेता को बिना चिकित्सक की पर्ची के सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार दवाइयां उपलब्ध नहीं कराने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
medicine.jpg

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दवा विक्रेता को बिना चिकित्सक की पर्ची के सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार दवाइयां उपलब्ध नहीं कराने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान में यहां मुंबई से आया Coronavirus, 51 लोगों पर किया अटैक, एक की मौत

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दवा विक्रेता ऐसे व्यक्ति का नाम-पता और टेलीफोन नंबर लेकर औषधि नियंत्रक अधिकारी या चिकित्सा संस्थान के प्रभारी को तुरंत सूचित करें।

अब राजस्थान के सबसे बड़े 'कोरोना हॉटस्पॉट' कस्बे से बाहर निकला कोरोना वायरस, लोगों में मची खलबली

उन्होंने सभी औषधि नियंत्रक अधिकारी या चिकित्सा संस्थान के प्रभारियों को भी प्रतिदिन उक्त सूचना को प्रतिदिन अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि विभाग की टीम द्वारा ऐसे व्यक्तियों से संपर्क कर स्क्रीनिंग और जांच आदि की कार्यवाही की जा सके।

बड़ी खबर: कोरोना वायरस के जाल में आया राजस्थान का एक और जिला

काेराेना जांच के प्रति झिझक के कारण कुछ लोग अस्पताल जाने की जगह खुद ही मेडिकल स्टोर से दवा ले रहे हैं। एेसी स्थिति में संक्रमित लाेगाें की जांच करना संभव नहीं हाे रहा है। इसलिए दवा विक्रेता लोगों को अाैषधि अाैर प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 में शैड्यूल जी, एच, एच1 अाैर एक्स में अंकित दवाएं नहीं देंगे।