जयपुर

10th Pass Govt Job : काउंट डाउन शुरू, अब बस नौ दिन शेष, चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में 12 लाख का आंकड़ा पार

Grade IV Exam : अब सिलेबस में बदलाव! राजस्थान जीके के होंगे 50 सवाल, किसके होंगे ये फायदेमंद? हर दिन 60 हजार आवेदन! चतुर्थ श्रेणी की भर्ती बना रही है नया रिकॉर्ड।

2 min read
Apr 10, 2025

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह भर्ती 53, 749 पदों पर होगी। इसके लिए अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। अब आवेदन जमा करने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अब केवल नौ दिन शेष रहे हैं। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन जमा होंगे। रोजाना बंपर आवेदन जमा हो रहे हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान में पहली बार दसवीं पास चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा में जिस तरह से रोजाना आवेदन जमा हो रहे हैं, ऐसे में एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि परीक्षा के लिए करीब बीस लाख तक आवेदन जमा होंगे।

संशोधित सिलेबस भी जारी, राजस्थान जीके के आएंगे 50 सवाल

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन भर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों मांग की थी कि परीक्षा के सिलेबस में जीके में राजस्थान का वेटेज बढाया जाए। ताकि राजस्थान के अभ्यर्थियों को परीक्षा में फायदा मिल सके। अभ्यर्थियों की मांग के चलते राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जीके में राजस्थान जीके का वेटेज दुगना कर दिया है। अब 120 सवालों में से 50 प्रश्न राजस्थान से जुड़े होंगे।

रोजाना औसत 60 हजार से अधिक जमा हो रहे आवेदन

आवेदन प्रक्रिया गत 21 मार्च से शुरू हो चुकी है। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। यदि गत 9 अप्रेल तक की बात की जाए तो रोजाना औसत 60 हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं। अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।

एक नजर में जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
योग्यतादसवीं पास
आवेदन शुरू होने की तारीख21 मार्च 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
कुल पद53,749 (चतुर्थ श्रेणी)
रोजाना आवेदन60,000+
अब तक प्राप्त आवेदन (1-04-2025 तक)12 लाख +
परीक्षा तिथि19 से 21 सितंबर 2025
Published on:
10 Apr 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर