
Mp election 2023
जयपुर। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी। चारों राज्यों में कल विधानसभा चुनावों की तस्वीर साफ हो जाएगी। किस पार्टी को कहां पर कितनी सीटे मिलेगी। कल मतगणना में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अब तक जारी एग्जिट पोल के दावे कितने हकीकत रहेंगे और कितने फेल होंगे। यह कल मतगणना के बाद साफ हो जाएगा। वहीं मिजोरम में तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना को स्थगित कर दिया गया है। अब मिजोरम में 40 सीटों पर चार दिसंबर को मतगणना होगी।
राजस्थान में रविवार को 199 सीटों की मतगणना होगी। 36 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी। कल सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू होगी। 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। 51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। राजस्थान में अगर बात करें तो सबसे पहले अजमेर दक्षिण के परिणाम सामने आएंगे। सबसे लेट परिणाम शिव विधानसभा के आ सकते है।
मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी..
जयपुर में राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में 19 विधानसभा सीटों की ईवीएम रखी हुई है। जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। रात तक गुप्ता तैयारियों की समीक्षा करते रहे। गुप्ता ने बताया कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात..
राजस्थान में 36 मतगणना केंद्र बनाए गए है। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी। इन सभी मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा इंतजामों के अंतर्गत केन्द्रीय पुलिस बल और आरएएसी की व्यापक तैनाती की जाएगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए। केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कम्पनियां ईवीएम की सुरक्षा के लिए और आरएसी की 36 कम्पनियां मतगणना केन्द्रों पर तैनात रहेंगी। आरएएसी की 99 कम्पनियां विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएंगी।
Published on:
02 Dec 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
