
कोर्ट में पहुंचे जयपुर के गुनहगार, आज मिलेगी सजा, भारी पुलिस जाप्ता तैनात
जयपुर। जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले पर बुधवार को फैसला सुनाया जाना है। विशेष न्यायालय जयपुर बम विस्फोट में पांचों आरोपियों को पेश किया जाएगा। पुलिस की विशेष सुरक्षा में आरोपी कोर्ट में पहुंच चुके हैं। आरोपियों के वकील फारूख और सुरेश व्यास अभी कोर्ट नहीं पहुंचे हैं। जिसके चलते आरोपियों को अभी न्यायालय में पेश नहीं किया है। परिसर में हवालात में रखा गया है। जल्द ही उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान कोर्ट में भारी पुलिस जाप्ता तैनात है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं।
इस आतंकी घटना में 71 लोगों की मौत हुई थी, 185 लोग घायल हुए थे। मामले में लखनऊ और दिल्ली से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के 11 साल 7 महीने और 5 दिन बाद अब मामले पर विशेष न्यायालय से फैसला आने वाला है। इस बीच 5 न्यायाधीशों ने सुनवाई की और 4 विशेष लोक अभियोजकों ने जयपुर का पक्ष रखा। न्यायालय में कुल 1293 गवाह पेश किए गए।
कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बंदोबस्त
कोर्ट परिसर में इसके चलते पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। कोर्ट में हर तरफ पुलिस ही नजर आ रही है। आरोपियों की सुरक्षा के चलते उन्हें गेट नंबर 2 से लाया जाएगा। डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर, एडीसीपी बजरंग सिंह, राजेन्द्र त्यागी, भवानी सिंह, एसीपी राय सिंह बेनीवाल, संध्या यादव, मदन जेफ, सहित 100 से अधिक पुलिस कर्मी भी मौजूद है।
इन पर हैं आरोप
न्यायालय में मोहम्मद शहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ उर्फ कैरीऑन, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सलमान, सैफुर उर्फ सैफुर्रहमान अंसारी पर फैसला होगा। पांचों आरोपी जयपुर के केंद्रीय कारागार में बंद हैं। आरोपी मोहम्मद आतीफ अमीन उर्फ बशीर और छोटा साजिद बाटला एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। मिर्जा शादाब बैग उर्फ मलिक, साजिद बड़ा, मोहम्मद खालिद अब भी फरार हैं। अन्य आरोपी आरिज खान उर्फ जुनैद दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।
Published on:
18 Dec 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
