31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राणा सांगा मार्केट में वर्षों बाद बिके 10 शोरूमों के भूखंड

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) को कोरोना काल (COVID 19) में मई माह में बड़ी उपलब्धी मिली, वर्षों से खाली पड़ी प्रताप नगर योजना में राणा सांगा मार्केट (Rana Sanga Market) के 10 शोरूम भूखंड को बेच 6.73 करोड़ रुपए कमाए। मंडल ने ई- ऑक्शन के माध्यम से ये सम्पत्तियां बेची (properties sold) है।

less than 1 minute read
Google source verification
राणा सांगा मार्केट में वर्षों बाद बिके 10 शोरूमों के भूखंड

राणा सांगा मार्केट में वर्षों बाद बिके 10 शोरूमों के भूखंड

राणा सांगा मार्केट में वर्षों बाद बिके 10 शोरूमों के भूखंड
- आवासन मंडल को मिले 6.73 करोड़ रुपए
- वर्षों से खाली पड़े थे 12 शोरूमों के भूखंड
- कोरोना काल में ई- ऑक्शन के माध्यम से बेची सम्पत्तियां

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) को कोरोना काल (COVID 19) में मई माह में बड़ी उपलब्धी मिली, वर्षों से खाली पड़ी प्रताप नगर योजना में राणा सांगा मार्केट (Rana Sanga Market) के 10 शोरूम भूखंड को बेच 6.73 करोड़ रुपए कमाए। मंडल ने ई- ऑक्शन के माध्यम से ये सम्पत्तियां बेची (properties sold) है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल की ओर से जयपुर की प्रताप नगर योजना में द्वारकापुरी अपार्टमेंट्स के सामने वर्षों से अनुपयोगी पड़ी जमीन पर राणा सांगा मार्केट विकसित किया गया। यहां 12 शोरूम भूखंड वर्षों से खाली पड़े थे, मई महीने में पहली बार यहां शोरूम भूखंडों का ई- ऑक्शन किया गया। इसमें से 10 शोरूम भूखडों को 6 करोड़ 73 लाख 54 हजार 488 रुपए में बेचा गया है। आयुक्त ने बताया कि मंडल की ओर से प्रताप नगर योजना में स्थित 2 हजार वर्गमीटर से बड़े 6 व्यावसायिक भूखंडों को ई- ऑक्शन के माध्यम से बेचा गया। यह भूखंड कुल 84 करोड़ 16 लाख 57 हजार रूपये में बिके। आयुक्त का कहना है कि कोरोना के इस विपरीत माहौल में इतने बड़े भूखंडों का बिकना लोगों का आवासन मंडल में विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि मंडल की ओर से प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में विकसित आरएचबी आतिश मार्केट में दो कियोस्कों को ई- ऑक्शन के माध्यम से बेचा गया था। यह कियोस्क अपने निर्धारित विक्रय मूल्य से लगभग 6 गुना कीमत पर बिके।

Story Loader