26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनियां का गहलोत को पत्र, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की निर्धारित तिथि 30 अप्रैलको आगे बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 26, 2021

पूनियां का गहलोत को पत्र, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग

पूनियां का गहलोत को पत्र, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की निर्धारित तिथि 30 अप्रैलको आगे बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

पूनियां ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई है, जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को चुने गए निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में राशि 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना में 30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है। पूनियां ने कहा कि जैसा सर्वविदित है कि कोरोना की यह दूसरी लहर अत्यन्त प्रचण्ड एवं भयावह है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार के पार पहुंच रही है।

कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रदेशवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई ई.मित्र संचालक भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इसलिये ये सम्भव है कि कई परिवार तय समयावधि में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएं। इसलिए योजना में रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि प्रदेशवासी योजना का लाभ ले सकें।