15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी माकपा, भाजपा-कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन

माकपा के प्रदेश सचिव और पूर्व विधायक अमराराम ने कहा, 75 सालों में कांग्रेस -भाजपा ने केवल माफियाओं का विकास किया

2 min read
Google source verification
amraram_1111.jpg

जयपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव और पूर्व विधायक कॉमरेड अमराराम का कहना है कि माकपा प्रदेश की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर सभी समानविचारधारा वाले दलों से गठबंधन के विकल्प खुले हैं। विधानसभा चुनाव, पार्टी की चुनाव रणनीति, स्थानीय मुद्दे सहित कई मामलों को लेकर अमराराम ने राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंशः


सवाल-माकपा प्रदेश में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी?
जवाब-विधानसभा चुनाव माकपा 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और डूंगरपुर जिलों में करीब 30 सीटें चिन्हित की गई हैं। इन सीटों को लेकर निचले स्तर पर पर प्रत्याशियों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। अब सूची सेंट्रल लीडरशिप को भेजी जाएगी और उनकी स्वीकृति के बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी।


सवाल-क्या कांग्रेस और समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन होगा?
जवाब-भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर सभी समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन का विकल्प खुला है। प्रदेश में 75 सालों में कांग्रेस और भाजपा ने केवल माफियाओं का विकास किया है, जनता आज भी शुद्ध पेयजल को तरस रही है। कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे उसका क्या हुआ। पेट्रोल-डीजल देश में सबसे महंगा राजस्थान में बिक रहा है।

सवाल-क्या राजस्थान में वामदलों का प्रभाव कम हो रहा है?

जवाब-वामदल 90 फ़ीसदी जनता की आवाज है, जनता के शोषण के खिलाफ सबसे ज्यादा वामदल ही आवाज उठाते हैं।पहले एक विधायक जीतकर आता था, एक बार तीन विधायक जीतकर आए और अब दो विधायक हैं। धार्मिक भावनाएं भड़का कर कुछ समय के लिए स्वार्थ की राजनीति की जा सकती है, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलती है।


सवाल-मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि सरकार रिपीट होगी?

जवाब-बिजली की जितनी आवश्यकता खेती और उद्योग और आम जनता को है, उससे दोगुना बिजली राजस्थान में पैदा हो रही है फिर भी बिजली कटौती की जा रही है। ढाई रुपए बिजली की दर 8 और 10 रुपए वसूली जा रही है। मुख्यमंत्री महंगाई राहत की बात कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रदेश में माफियाओं को ही राहत दी जा रही है।

वीडियो देखेंः- Amit Shah in Rajasthan : मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो..निशाने पर Ashok Gehlot और Congress