17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं के कम वैक्सीनेशन पर वसुंधरा राजे ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में महिलाओं की कम भागीदारी को बेहद चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में संक्रमण का ज़्यादा ख़तरा होता है, क्योंकि पूरे घर की ज़िम्मेदारी उसी पर होती है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 09, 2021

महिलाओं के कम वैक्सीनेशन पर वसुंधरा राजे ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

महिलाओं के कम वैक्सीनेशन पर वसुंधरा राजे ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

जयपुर।

पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में महिलाओं की कम भागीदारी को बेहद चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में संक्रमण का ज़्यादा ख़तरा होता है, क्योंकि पूरे घर की ज़िम्मेदारी उसी पर होती है। परिवार में जब कोई बीमार पड़ता है तो उसकी देखभाल भी उस घर की महिलाएं ही करती हैं। इसलिए राज्य सरकार महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था डोर-टू-डोर करे।

राजे ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के वैक्सीनेशन का अनुपात पुरुषों के मुक़ाबले 94 प्रतिशत है। इसका प्रमुख कारण कामकाजी महिलाओं का घर के कामों में व्यस्त रहना है। महिला सुबह से देर रात तक घर के कामों से फ्री ही नहीं हो पाती। वे वैक्सीनेशन लगवाने के बजाय परिवार की सेवा करना ज्यादा जरूरी मानती है। इसलिए राज्य सरकार महिलाओं के वैक्सीनेशन पर ध्यान दे, उन्हें प्रेरित करे।

उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से भी अपील की है कि वे घर के कामकाज से समय निकाल कर कोरोना से बचने के लिए हर हाल में वैक्सीनेशन करवाएं। साथ ही उन्होंने महिला नर्सिंगकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी, शिक्षिकाओं और महिला जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने आस-पास की और परिचित महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।