16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नववर्ष पर क्रीआर फाउंडेशन ने बांटी खुशियां

क्रीआर फाउंडेशन (CREAER Foundation) की ओर से नववर्ष पर “क्रिएटिव फेस्ट सीजन 2” का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न आकर्षक परिधानों में नृत्य किया, खेल खेले। फेस्ट में टॉफ़ी, चॉकलेट्स, केक सहित उपहार उन बच्चों को बांटे गए, जो ज़रूरतों को पूरा करने में ही बचपन खो देते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
नववर्ष पर क्रीआर फाउंडेशन ने बांटी खुशियां

नववर्ष पर क्रीआर फाउंडेशन ने बांटी खुशियां

जयपुर। “बच्चों ने रंग भरे उनके साथ, बनाए उपहार और बांट दी ख़ुशियां उन बच्चों को, जो चाह कर भी अपने लिए ख़ुशियों के पल जुटा नहीं पाते, क्योंकि गिफ्ट लेने से अधिक ख़ुशी बांटने में मिलती है। क्रीआर फाउंडेशन (CREAER Foundation) की ओर से नववर्ष पर “क्रिएटिव फेस्ट सीजन 2” का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न आकर्षक परिधानों में नृत्य किया, खेल खेले। फेस्ट में टॉफ़ी, चॉकलेट्स, केक सहित उपहार उन बच्चों को बांटे गए, जो ज़रूरतों को पूरा करने में ही बचपन खो देते हैं।

क्रीआर टीम (CREAER Foundation Team) ने कहा कि बच्चों को समझाया नहीं जा सकता, सिर्फ़ सिखाया जा सकता है। सिखाने के लिए बच्चों को समय देना आवश्यक है। टीम के सदस्यों ने कहा कि क्रीआर फाउंडेशन (CREAER Foundation) की लगातार कोशिश जारी है, जिसके द्वारा बच्चों को अधिक से अधिक रचनात्मक बनाने के लिए विभिन्न वर्कशॉप, शो व थियेटर किए जा रहे हैं। फाउंडेशन का मानना है कि बच्चों को लेकर बेहतर भविष्य का जो सपना देख रहे हैं, वो सबकी मेहनत से पूरा होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग