
क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी खेल एकेडमी की शुरू
जयपुर। राजधानी जयपुर में क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी खेल एकेडमी शुरू की है। देवयानी जयपुरिया स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से डीपीएस जयपुर में अपनी स्पोर्ट्स एकेडमी 'दा वन स्पोर्ट्स' लॉन्च की। इस अवसर पर शिखर धवन ने कहा कि डीपीएस जयपुर, डीपीएसआई और दा वन स्पोर्ट्स एकेडमी इच्छुक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और असाधारण अवसर प्रदान करने के साझा उद्देश्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं एसोसिएशन और छात्रों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण कौशल प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं।
देवयानी जयपुरिया, चेयरपर्सन ने इस अवसर पर कहा कि हम मानते हैं कि प्रत्येक एथलीट में उत्कृष्टता और महानता हासिल करने की क्षमता होती है। हमारा मिशन खेल प्रशिक्षण के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करना है। जिसमें न केवल तकनीकी कौशल बल्कि चरित्र विकास, खेल कौशल और नेतृत्व क्षमताओं पर भी जोर दिया जाता है।
प्रिंसिपल ऋचा प्रकाश ने कहा कि सफलता केवल वहीं प्राप्त की जा सकती है जहां तैयारी और अवसर मिलते हैं। दा वन स्पोर्ट्स अकादमी के साथ हमारा सहयोग उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो खेल के प्रति जुनूनी हैं। डीजेएसए और दा वन का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्तिगत एथलीट में टीम के हित में योगदान देने के लिए अपनेपन की भावना पैदा करना है।
Published on:
07 Oct 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
