
जयपुर. ज्योति नगर थाना इलाके में तेरह साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। घर वालों ने न तो इसकी शिकायत पुलिस को दी और न ही किसी को बताया। किशोरी को परेशानी हुई तो उसे लेकर जनाना अस्पताल पहुंचे, जहां मंगलवार देर रात उसने बच्चे को जन्म दिया। बच्ची की उम्र 13 साल होने की वजह से अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को किशोरी ने पर्चा बयान में बताया कि यूपी से आए रिश्तेदार ने उसके साथ यह कृत्य किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। एसीपी (अशोक नगर ) राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि किशोरी मूलतः यूपी की रहने वाली है।
परिजन ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी को यूपी से दूर का रिश्तेदार घर आया था। जिसने उनकी बच्ची के साथ इस तरह का घिनौना कृत्य किया। बाद में जब अस्पताल में बच्ची को भर्ती करवाया तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
ये है मामला
चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में मंगलवार देर रात में 13 वर्षीय एक नाबालिग बालिका ने एक बच्चे को जन्म दिया है। चिकित्सकों के अनुसार नाबालिग करीब आठ माह से गर्भवती थी। प्रसव के बाद बालिका स्वस्थ है, लेकिन नवजात की स्थिति गंभीर है। अस्पताल की अधीक्षक डॉ कुसुमलता मीणा ने बताया कि बालिका को परिजन प्रसव के लिए मंगलवार रात को लेकर आए थे। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक नाबालिग बालिका को गर्भवती देखकर हैरान रह गए। परिजनों से पूछताछ कर ज्योति नगर पुलिस थाने में सूचना दी गई। हालांकि बालिका को भर्ती कर लिया गया था। रात 2.15 बजे बालिका ने 1200 ग्राम वजनी बच्चे को जन्म दिया है।बच्चा जन्म के बाद से रोया नहीं और उसकी ग्रोथ भी कम है। बच्चे को जन्म के बाद से ही वेंटीलेटर पर रखा गया है। जबकि बालिका को वार्ड में रखा गया है। बालिका ने साढ़े सात से आठ माह में ही बच्चे को जन्मा है। चिकित्सकों ने बताया कि भर्ती कार्ड में भी परिजनों ने पिता का नाम ही लिखा गया है।
Published on:
03 Aug 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
