
घर में सोती महिला का मुहं दबाकर लूट ले गए जेवरात
जयपुर. घर में सोती महिला का मुहं दबाकर चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के (Crime News Jaipur) जेवरात लूटकर ले गए। यह वारदात कालवाड़ थाने के मीनों की ढाणी बुगलिया में चंदा देवी के मकान में हुई। चंदा देवी अपने मकान में अकेली सो रही थी। रात के समय तीन-चार चोर दरवाजे को फांदकर उसके घर में घुसे। जिससे उसकी नींद खुल गई। चोरों को देख महिला ने हल्ला मचाना शुरू किया, लेकिन दो चोरों ने दौड़कर कर महिला का मुहं बंद कर दिया। इसके बाद चोर कमरे में रखे बक्से से सोने का मंगलसूत्र, सोने की दो चेन, अंगूठी, चांदी की पायजेब तथा अन्य सामान ले गए। जाते समय चोर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देे गए। सुबह के समय महिला ने चिल्लाकर पडोसियों को बुला लिया तथा लूट की वारदात की जानकारी दी। जिससे ग्रामीणों की भीड़ उसके घल पर जमा हो गई। सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों ने लूट का वारदात पर नाराजगी जताई तथा बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर जेवरातों को बरामद करने की मांग की।
सूने मकानों में भी चोरी
करधनी थाना इलाके के बोयतवाली निवासी हंसराज जांगिड के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई। हंसराज अपने परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर के समय चार घंटे के लिए बाहर गया था, इसके पीछे से चोर मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। कमरे में रखी आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपयों की नकदी ले गए। परिवार के सदस्य वापस आए तब दरवाजा खुला मिलने पर चोरी का पता चला। इसी प्रकार करधनी थाना क्षेत्र के जगदम्बा नगर के एक सूनै मकान में चोर हाथ साफ कर ग्ए। किशोर सिंह ने बताया कि दोपहर के समय उसकी बेटी मकान का ताला लगाकर किसी कार्य से निकली थी., वापस घर पहुंची तब दोनों कमरों के दरवाजों के ताले टूटा मिले तथा सामान गायब मिला। चोर लाखों रुपए के जेवरात व घरेलू सामान ले गए।
Published on:
01 Sept 2020 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
