25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में फसल खराबा, सीएम ने दिए विशेष गिरदावरी के निर्देश

सीएम गहलोत ने कहा, किसानों की हरसंभव मदद करेगी सरकार

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_2222222.jpg

जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व विभाग को जल्द से जल्द फसल खराबे की गिरदावरी कराकर पीड़ित किसानों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराबे की जानकारी मिली है, राज्य सरकार इस परिस्थिति में किसानों की हर संभव मदद करने को तैयार है।


बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कोटा, झालावाड़, चित्तौड़, राजसमंद, उदयपुर, जालौर, सिरोही, टोंक और जयपुर जिले में चने की फसल को नुकसान हुआ है और तेज हवाएं चलने से भी खड़ी फसल मुरझा गई हैं जिससे फसल खराबे की आशंका बन गई है। वहीं मौसम विभाग की ओर से तेज हवाएं चलने के अलर्ट के बाद किसानों की चिंता भी बढ़ गई है।

राजस्व विभाग ने भी जिला कलेक्टर को दिए विशेष गिरदावरी के निर्देश
वहीं प्रदेश में कई जिलों में हो रही फसल खराबे को लेकर राजस्व विभाग ने भी सभी जिलों के जिला कलेक्टर को निर्देश देकर विशेष गिरदावरी करने को कहा है। राजस्व विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिन से बरसात और ओलावृष्टि हुई है, अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है, जिसके कारण जिलों में रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है, जिससे कि फसल खराब कि जल्द से जल्द गिरदावरी कराई जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए। उधर बीजेपी ने भी प्रदेश में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से हुए नुकसान को लेकर जल्द से जल्द गिरदावरी कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

वीडियो देखेंः-राजस्थान के किसानों के लिए राहत, फसलों में नुकसान की गिरदावरी