राजस्थान में बिजली की चपेट में आकर शुक्रवार को नागौर, अलवर और पाली में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें पाली जिले के रहने वाली मां और बेटी भी शामिल हैं।
जयपुर
राजस्थान में बेमौसम बारिश ने तगड़ा नुकसान किया है। कुछ घंटों की बारिश में ही चार लोगों की मौत हो गई और उसके अलावा करोड़ों रुपयों की फसलें बर्बाद हो गई। आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी है। बेमौसम बारिश के कारण किसानों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजस्थान में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम के कारण ये परेशानी हो रही है।
राजस्थान में बिजली की चपेट में आकर शुक्रवार को नागौर, अलवर और पाली में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें पाली जिले के रहने वाली मां और बेटी भी शामिल हैं। जो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपे थे और वहीं पर आकाशिय बिजली आ गिरी। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश से पहले भारी अंधड़ और यहां तक कि ओले गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से मध्यम से आज गरज - चमक के साथ बारिश होने, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की आशंका बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज केवल राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिले के लिए ही कोई चेतावनी जारी नहीं की है। मौसम से यह परेशानी 20 मार्च तक रहने वाली है। बारिश के असर से तापमान में भी भारी गिरावट हुई है और बीस मार्च तक यह गिरावट जारी रहने वाली है।