scriptCrores of cash found from cupboard kept in Yojna Bhawan of Rajasthan | उधर केंद्र सरकार ने दो हजार के नोट बंद किए और इधर राजस्थान सरकार के सरकारी विभाग में दबा मिला करोड़ों का खजाना | Patrika News

उधर केंद्र सरकार ने दो हजार के नोट बंद किए और इधर राजस्थान सरकार के सरकारी विभाग में दबा मिला करोड़ों का खजाना

locationजयपुरPublished: May 20, 2023 08:14:28 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

मामला इतना बड़ा था कि सरकार के सीनियर आईएएस और आईपीएस अफसरों को रात ग्यारह बजे मीडिया बुलानी पड गई। पता चला सरकारी विभाग, जिसका नाम योजना भवन है....

cash_in_raid_in_indore.jpg
demo
जयपुर
केंद्र सरकार के दो हजार रुपए के नोट बंद करने के कुछ देर बार ही राजस्थान में तगड़ा धमाका हो गया। मामला इतना बड़ा था कि सरकार के सीनियर आईएएस और आईपीएस अफसरों को रात ग्यारह बजे मीडिया बुलानी पड गई। पता चला सरकारी विभाग, जिसका नाम सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग यानि डीओआईटी है.... उसके बेसमेंट में रखी एक अलमारी से करोड़ों रुपयों का खजाना मिला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.