14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cultural activities: गज़ल और भजन से प्रवीण ने बांधा समां

cultural activities in jaipur: ‘चतुरंग‘ में सजे शास्त्रीय संगीत के सुर

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Oct 09, 2021

cultural activities in jaipur

cultural activities in jaipur

cultural activities in jaipur: राजस्थान फोरम की ऑनलाइन श्रंखला ‘चतुरंग’ में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के करंधर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके सीकर के शास्त्रीय-उप शास्त्रीय गायक प्रवीण कुमार मिश्रा ने प्रस्तुति दी। प्रवीण ने कार्यक्रम की शुरूआत शास्त्रीय अंदाज़ में वंदेमातरम गाकर की। इसके बाद उन्होंने राग अडाणा में माता कालि की स्तुति करके अनेक गीत, ग़ज़ल और भजनों की प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में राजस्थान फोरम के वरिष्ठ सदस्य एवं साहित्यकार नंद भारद्वाज ने प्रवीण कुमार मिश्रा के बारे में बताया। राजस्थान फोरम के अध्यक्ष पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट ने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न शहरों के 75 कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा चुका है। हाल ही में फोरम ने 16 कड़ियों की चतुरंग-लॉकडाउन सीरीज आयोजित की थी। अब ‘चतुरंग’ हर महीने के दूसरे शनिवार को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

संगीत के सफर पर की बात
प्रवीण ने इस मौके पर बताया कि संगीत की शिक्षा उन्होंने अपने दादा पं. मंथन कुमार मिश्रा और पिता योगेन्द्र मोहन मिश्रा के अलावा गायक ए. हरिहरन और पं. साजन मिश्रा से ली है। प्रवीण शास्त्रीय-उप शास्त्रीय गायन के साथ ही ग़ज़ल गायन में भी माहिर हैं। वे 3 वर्ष की उम्र से ही संगीत की तालीम ले रहे हैं। अब तक उन्हें कला रत्न अवॉर्ड, सर नूर अवॉर्ड, राजस्थान पत्रिका का करंधर अवॉर्ड सहित कई सम्मान मिल चुके हैं।