18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ही निकले बेवफा, दे दिया ऐसा दगा, हो गया मुश्किल जीना

सायबर अपराध के कई मामलों में खुलासा: सबके पास के ही निकल रहे बेवफा, मुश्किल कर रहे जीना, फेक आइडी, हैक करने व अश्लील पोस्ट अपलोड के मामलों में आरोपी पहचान वाले ही निकल

2 min read
Google source verification
अपने ही निकले बेवफा, दे दिया ऐसा दगा, हो गया मुश्किल जीना

अपने ही निकले बेवफा, दे दिया ऐसा दगा, हो गया मुश्किल जीना

देवेन्द्र शर्मा / जयपुर. सोशल नेटवर्किंग पर लोग अपनों से ही धोखा खा रहे हैं। किसी को अश्लील फोटो पोस्ट करने की धमकी दी जाती है तो किसी की आइडी हैक कर ली जाती है या फिर फेक बना दी जाती है। लालच, धमकी और बदला लेने के चक्कर में लोग अपनों के साथ ही दगा कर रहे हैं। सायबर यूनिट के विभिन्न मामलों में किए गए खुलासे यही बता रहे हैं। आरोपी जब तक पकड़ा नहीं जाता, तब तक अज्ञात रहता है, लेकिन जब पकड़ा जाता है तो पता चलता है कि वह तो परिचित ही है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अलग से सायबर यूनिट बनाई और उसमें निजी एक्सपर्टस की मदद ली। पिछले दो महीने में 36 मामलों का निस्तारण भी किया गया, जो कि लबे समय से लबित चल रहे थे।

एक्सपर्टस की मदद से खुले राज
साइबर अपराधों को ट्रेस करने के लिए एडीसीपी (संगठित अपराध) विमल सिंह के सुपरविजन में साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी और कांस्टेबल राकेश झांझडिय़ा सहित छह सदस्यों की टीम काम कर रही है। इन्होंने दो माह में 36 प्रकरणों के निस्तारण में सफलता हासिल की है। इस दौरान साइबर सेल ने विभिन्न थानों का दौरा वहां पर अनसुलझे मामलों की सूची बनाई और निस्तारण के प्रयास किए हैं।

12वीं कर करने लगा साइबर धोखाधड़ी
नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपए निकाले जाने का मामला था। जिसमें पुलिस ने ओरैया यूपी निवासी अरेन्द्र यादव उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआइ हैं। पूछताछ में सामने आया है कि 12वीं पास करने के बाद ही आरोपी ने गाजीपुर जाकर के कस्टमर केयर सेंटर पर कार्य शुरू किया था। वहां पर क्रेडिट कार्ड के डाटा कलेक्शन करके लोगों के खातों से रुपए निकाले जाते थे।


केस: 1 सोशल मीडिया की छुड़ाना चाहता था लत
झोटवाड़ा इलाके में एक युवती का फैक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और उस पर अश्लील व आपत्तिजनक फोटो भेजकर के ब्लेकमैलिंग का मामला सामने आया था। मामले में साइबर सेल ने नया शहर बीकानेर निवासी आरोपी किशन कुमार व्यास को ट्रेस किया। पूछताछ में पता चला कि परिवादिया उसकी मंगेतर थी और वह सोशल नेटवर्किंग पर काफी एक्टिव रहती थी। सोशल नेटवर्किंग से दूर करने के लिए उसने ऐसा किया। हालांकि बाद में उनकी शादी की बातचीत भी रद्द कर दी गई।

केस: 2 पड़ोसी ने ही किया परेशान
नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में भी एक युवती के नाम पर फर्जी आइडी बनाकर के उस पर अश्लील फोटो पोस्ट करने का मामला आया था। मामले में पुलिस ने पुरोहितपाड़ा निवासी सुनिल कृष्णानी को ट्रेस किया। आरेपी मूक बधिर है और परिवादिया का पड़ोसी ही है।

केस : 3 रिश्तेदारों में किया बदनाम
सांगानेर थाने में नाबालिग किशोरी के नाम से इंस्टाग्राम पर आइडी बनाकर के उसके रिश्तेदार को अश्लील व जान से मारने की धमकी भरे मैसेज पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने आदर्श नगर निवासी चंद्र प्रकाश भगवान को ट्रेस किया। उससे पूछताछ में सामने आया कि परिवादिया उसकी बहन की ननद है और आपसी विवाद के चलते उसे परेशान करना चाहता था।

केस: 4 शिक्षक ही कर रहा था ब्लैकमेल
विशष एवं सायबर अपराध थाने में एक युवती ने रिपोर्ट दी थी कि उसके स्नेपचैट अकाउंट पर किसी ने मैसेज किया कि उसकी अश्लील फोटो सार्वजनिक कर देगा। इस पर पुलिस ने स्वेज फार्म निवासी नवदीप मेड़तिया को टे्रस कर पूछताछ की तो पता चला कि परिवादिया जिस कॉलेज में पढ़ती थी, वह वहां पर फैकल्टी टीचर था।