26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानेदार ने किए मैसेज, ‘मुझे पैसों की जरूरत है, तुरंत खाते में डलवा दो’

पुलिस को भी नहीं बक्श रहे साइबर अपराधी। टोंक के देवली में एक थानाधिकारी भी साइबर अपराधियों की चपेट में आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jan 22, 2023

police_cyber_fraud.jpg

टोंक के देवली में साइबर अपराधियों ने देवली थानाधिकारी जगदीश प्रसाद की आईडी हैक कर ली। उनके नाम से लोगों को मैसेज आने लगे कि मैं मुसीबत में हूं, पैसों की जरूरत है, मेरे खाते में पैसे डलवा दो। थानाधिकारी की ओर से ऑनलाइन राशि की डिमांड वाले मैसेज देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ ने इसे सच भी मान लिया, जबकि कुछ ने पैसे डालने से पहले थानाधिकारी से संपर्क किया तो मामला खुला।

थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात हैकर ने उनकी पुरानी फोटो लगाकर आईडी हैक कर ली। हैकर ने थाना प्रभारी के कांटेक्ट नंबर से मैसेज कर रुपए मांग की। हैकर ने मैसेज में इमरजेंसी का हवाला देकर शाम तक रुपए लौटा दिए देने की बात भी कही। वहीं क्यूआर कोड भेजकर गूगल पर रुपए देने को कहा गया। वहीं खाते में पैसा नहीं होने की बात करने पर हैकर्स ने किसी ओर के जरिए रुपए डलवाने को कहा।

जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस बारे में उनके पास सैकड़ों परिचितों के लगातार मोबाइल कॉल आए। इसको लेकर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह ऐसे साइबर अपराधियो को पैसे कतई न दें और एक बार संबंधित व्यक्ति से संपर्क अवश्य करना चाहिए, ताकि कोई ठगी नहीं हो।

यह भी पढ़ें:
खुद कर रहा मजदूरी ताकि पैरों पर खड़े हों छोटे-बहन, अब भाई कर रहा पीएचडी, बहन भी कॉलेज में