
टोंक के देवली में साइबर अपराधियों ने देवली थानाधिकारी जगदीश प्रसाद की आईडी हैक कर ली। उनके नाम से लोगों को मैसेज आने लगे कि मैं मुसीबत में हूं, पैसों की जरूरत है, मेरे खाते में पैसे डलवा दो। थानाधिकारी की ओर से ऑनलाइन राशि की डिमांड वाले मैसेज देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ ने इसे सच भी मान लिया, जबकि कुछ ने पैसे डालने से पहले थानाधिकारी से संपर्क किया तो मामला खुला।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात हैकर ने उनकी पुरानी फोटो लगाकर आईडी हैक कर ली। हैकर ने थाना प्रभारी के कांटेक्ट नंबर से मैसेज कर रुपए मांग की। हैकर ने मैसेज में इमरजेंसी का हवाला देकर शाम तक रुपए लौटा दिए देने की बात भी कही। वहीं क्यूआर कोड भेजकर गूगल पर रुपए देने को कहा गया। वहीं खाते में पैसा नहीं होने की बात करने पर हैकर्स ने किसी ओर के जरिए रुपए डलवाने को कहा।
जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस बारे में उनके पास सैकड़ों परिचितों के लगातार मोबाइल कॉल आए। इसको लेकर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह ऐसे साइबर अपराधियो को पैसे कतई न दें और एक बार संबंधित व्यक्ति से संपर्क अवश्य करना चाहिए, ताकि कोई ठगी नहीं हो।
Published on:
22 Jan 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
