12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों के घर धनवर्षा

दीपावली पर दोहरी सौगातकर्मचारियों को मिलेगा बोनस, डीए भी 3 प्रतिशत बढ़ा

less than 1 minute read
Google source verification
bonus.jpg

,,

जयपुर। दीपावली के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों को दोहरी सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी और बोनस देने की घोषणा की है। राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 1 जुलाई से 28 के बजाय 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर से भुगतान किया जाएगा। एक अक्टूबर से राशि का नकद भुगतान मिलेगा, जबकि 1 जुलाई से 30 सितंबर 21 तक के बढ़े महंगाई भत्ते की राशि सामान्य प्रावधायी निधि या सामान्य प्रावधायी निधि-एसएबी खाते में जमा होगी।
डीए बढ़ोतरी से करीब 8 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों और 4 लाख 40 हजार पेंशनरों को लाभ होगा। बोनस का लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित) को छोड़कर पे-मैट्रिक्स लेवल-12 या ग्रेड पे-4800 और उससे नीचे वेतन वाले कर्मचारियों के साथ ही वर्क चार्ज, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। राज्य पर डीए बढ़ोतरी से सालाना करीब 1230 करोड़ तथा बोनस से 500 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।
6 लाख को बोनस का लाभ
सीएम ने प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों को दिवाली पर तदर्थ बोनस की भी मंजूरी दी है। बोनस 30 दिन का दिया जाएगा, जो प्रत्येक कार्मिक के लिए अधिकतम 6 हजार 774 रुपए होगा। पिछले साल बोनस की 25 प्रतिशत राशि नकद तथा 75 प्रतिशत राशि जीपीएफ में जमा की थी, जबकि इस बार 50 प्रतिशत राशि नकद एवं शेष 50 प्रतिशत जीपीएफ खाते में जमा होगी।