30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja: जयपुर में साकार हुआ बिहार सा नजारा, श्रद्धालुओं ने दिया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य, गलता समेत घाटों पर मेले सा माहौल, देखें Photos

सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ पर आज त्यागी व्रतियों ने उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित किया। शहर में गलता तीर्थ सहित कई जगहों पर बिहार समाजबंधु और उत्तरांचल के श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 20, 2023

Dala Chhath festival

सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ पर आज त्यागी व्रतियों ने उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित किया। शहर में गलता तीर्थ सहित कई जगहों पर बिहार समाजबंधु और उत्तरांचल के श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया।

Dala Chhath festival

बिहार, झारखंड और पूर्वांचल मूल के प्रवासी श्रद्धालुओं ने 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखा। गलता तीर्थ, कानोता बांध, किशनबाग व दुर्गा विस्तार कॉलोनी आदि जगहों पर मेले का माहौल रहा।

Dala Chhath festival

गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में मेले का आयोजन हुआ। लोगों ने उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित किया। सूरज उगने से पहले ही श्रद्धालु गलता कुंड पर पहुंच गए।

Dala Chhath festival

सूरज उगने के इंतजार के बीच छठ मैया और सूरज भगवान के गीत गाए। इससे पहले समाजबंधु रातभर गलता तीर्थ में जुटे रहे। यहां रात को जागरण व भक्ति संगीत का आयोजन हुआ।

Dala Chhath festival

डाला छठ पर्व को लेकर उत्साह का माहौल नजर आया। रात को कोसी भरने का परंपरा भी साकार हुई, इसमें मिट्टी के हाथी, कलश के सामने पंचमुखी दीपक जलाकर महिलाओं ने छठ माता का गुणगान किया।

Dala Chhath festival

श्रद्धालुओं ने बांस की टोकरी और सूप में प्रसाद स्वरूप ठेकुआ, गन्ना, गागर (बड़ा नीबू), नाशपाती, सेव, केला, हल्दी, अदरक, मूली, नारियल, केराव, पान, सुपारी और मिठाई रखकर उगते सूरज को दूसरा अर्घ्य अर्पित किया।