26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़े भक्त, गलता तीर्थ में गंगा आरती… देखिए VIDEO

Chhath Puja Galta Tirth Jaipur: सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ में कार्तिक शुक्ल छठ पर आज त्यागी व्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देकर छठी मैया का गुणगान किया। गलता तीर्थ समेत कई जगहों पर मेले सा माहौल रहा।

Google source verification

Chhath Puja Galta Tirth Jaipur: जयपुर। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ में कार्तिक शुक्ल छठ पर आज त्यागी व्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देकर छठी मैया का गुणगान किया। गलता तीर्थ समेत कई जगहों पर मेले सा माहौल रहा। गलता तीर्थ में महंत स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में गंगा आरती हुई, इससे पहले अस्ताचल गामी सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए भक्तों में होड सी मची। बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे, खासकर महिलाओं में डूबते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने की होड नजर आई। इस दौरान छठ मैया के गीत भी गूंज उठे। छठ पर्व महोत्सव के तहत कार्तिक शुक्ल सप्तमी पर सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा।

सूर्य उपासना के इस पर्व में दोपहर से ही भक्त गलता तीर्थ सहित शहर में विभिन्न जगहों पर बनाए गए जलाशयों पर पहुंचे। लोग परिवार सहित इन जलाशयों पर डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए पहुंचे। गलता तीर्थ में मेले सा माहौल नजर आया। समाजबंधु बांस की टोकरी और सूप में प्रसाद स्वरूप ठेकुआ, गन्ना, गागर (बड़ा नीबू), नाशपाती, सेव, केला, हल्दी, अदरक, मूली, नारियल, केराव, पान, सुपारी और मिठाई रखकर सूर्य भगवान को पहला अघ्र्य अर्पित किया।

गलता तीर्थ में मेला
गलता तीर्थ में महंत स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में गंगा महाआरती हुई, तीर्थ में समाजजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कोविड के दो साल बाद गलता तीर्थ में लोगों की भीड़ देखने को मिली। 31 अक्टूबर की सुबह उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही व्रत का पारायण होगा।

पांच प्रदेश के लोगों ने दिया सूर्य को पहला अर्घ्य
प्रवासी प्रकोष्ठ बिहार विंग के सानिध्य में छठ पूजा समिति जयपुर की ओर से सरदारपुरा स्थित चौधरी फॉर्म हाउस पर छठ महापर्व मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बिहार, यूपी, झारखंड, उत्तराखंउ व बंगाल निवासी समाजबंधु अस्त होते सूर्य को को अर्घ्य अर्पित किया। रात को भजन संध्या का आयोजन हो रहा है।

यहां भी आयोजन
बिहार समाज संगठन का मुख्य आयोजन हसनपुरा रोड एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी में हुआ। यहां समाजबंधुओं ने अस्त होते सूर्य भगवान को पहला अघ्र्य अर्पित किया। इसके अलावा शहर में कई जगहों पर लोगों ने डूबते सूर्य को अघ्र्य अर्पित किया।