29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की बेटी: गैलेंटरी अवॉर्ड पाने वाली पहली महिला अफसर बनीं दीपिका मिश्रा

Daughter of Rajasthan : विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Deepika mishra.jpg

Daughter of Rajasthan : विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। राजस्थान के कोटा की हेलिकॉप्टर पायलट दीपिका मिश्रा को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान असाधारण साहस के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने समारोह में वायुसेना के 57 अधिकारियों को मेडल और अवॉर्ड प्रदान किए।

यह कार्यक्रम वायुसेना सभागार में आयोजित किया गया। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना की महिलाओं को पहले भी पुरस्कार मिल चुके हैं लेकिन यह पहला मौका है, जब किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के लिए पिछले साल राष्ट्रपति ने भी दीपिका मिश्रा को वायुसेना पदक से सम्मानित किया था।

एमपी की बाढ़ में सफल अभियान
दीपिका को अगस्त 2021 में उत्तरी मध्य प्रदेश में आई बाढ़ के दौरान मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। अभियान आठ दिन चला। उन्होंने महिलाओं और बच्चों समेत 47 लोगों की जान बचाई। उनके साहसिक प्रयासों ने न सिर्फ लोगों का जीवन बचाया, बल्कि लोगों के बीच सुरक्षा की भावना भी पैदा की।

No data to display.
Story Loader