26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा मेडिकल कॉलेज का नाम नवलकिशोर के नाम पर : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं गुजरात के पूर्व राज्यपाल स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा का जयपुर की घाट की गूणी में अनावरण किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

May 11, 2023

दौसा मेडिकल कॉलेज का नाम नवलकिशोर के नाम पर : गहलोत

दौसा मेडिकल कॉलेज का नाम नवलकिशोर के नाम पर : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं गुजरात के पूर्व राज्यपाल स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा का जयपुर की घाट की गूणी में अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान दौसा के राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. पं. नवल किशोर शर्मा के नाम से करने की भी घोषणा की।उन्होंने कहा कि स्व. शर्मा ने सामाजिक सरोकार के कार्यों में विशेष योगदान दिया और प्रदेश के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। एक सक्रिय एवं जागरूक जनप्रतिनिधि के रूप में तथा समाजसेवा के कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने राजस्थान स्वर्ण जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष के रूप में स्वाधीनता सेनानियों के इतिहास लेखन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उनकी प्रतिमा के अनावरण से युवा पीढ़ी समाजसेवा के लिए प्रेरित होगी।

आमजन को मिल रही राहत

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत देने का संकल्प साकार हो रहा है। इन शिविरों से 60 लाख से अधिक परिवारों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा चुका है। सभी पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ देने तक यह शिविर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 3 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का कार्य किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए 100 से अधिक मेगा जॉब फेयर आयोजित करने की घोषणा की गई है। अब तक जॉब फेयर के माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई-बेरोजगारी के साथ-साथ बढ़ता हुआ तनाव भी एक बड़ी समस्या है। समाज में तनावपूर्ण माहौल देश के विकास के लिए अच्छा नहीं है। आपसी भाईचारे एवं सद्भाव की स्थापना से ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।