
Rape Accused SI Dismissed From Service
Rape Accused SI Dismissed From Service : दौसा। लालसोट क्षेत्र में 4 साल की बच्ची से बलात्कार करने के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह निवासी भरतपुर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एसपी वंदिता राणा ने निलम्बित किया। देर रात आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को बच्ची के साथ एसआई द्वारा बलात्कार करने का मामला उजागर होने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।
राहुवास थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। आरोपी को लोगों ने जमकर पीटा तथा घसीटते हुए थाने तक ले गए थे। इस घटना के वीडियो फुटेज भी खूब वायरल हुए। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना आदि ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। प्रदेशभर में भाजपा के नेता इस मामले को लेकर राज्य सरकार व पुलिस को आड़े हाथ ले रहे हैं। इधर, पुलिस ने मामले की जांच तेजी से शुरू की है। मौका मुआयना कर बयान लिए गए। जांच अधिकारी एएसपी शंकरलाल ने बताया कि आरोपी एसआई को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है तथा रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बालिका का मेडिकल कराया जा चुका है। 164 के बयान दर्ज करा दिए हैं।
मामले में कुल 4 आरोपी
पीडि़त बालिका के पिता ने एसआई के अलावा राहुवास थाने के एक एएसआई व दो स्थानीय लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि बेटी दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर कमरे में बुलाकर बलात्कार किया। बच्ची रोती हुई घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। पिता ने बताया कि जब वह आरोपी के कमरे पर गया तो वह संदिग्ध अवस्था में मिला तथा नशा कर रखा था।
एएसआई छोटेलाल ने उसे कमरे में बंद कर आरोपी भूपेन्द्र सिंह को एक बाल्टी देकर नहाने के लिए बोला। जब उनसे बात की तो पीडि़ता के पिता व माता से मारपीट की। इससे पिता का हाथ फ्रेक्चर हो गया। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी की। बालिका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का राहुवास निवासी हरकेश ने हाथ मरोड़ा और मीठालाल ने बदसलूकी की।
जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने दौसा जिले में 4 वर्ष की बालिका से बलात्कार की घटना पर रोष जताया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से फोन पर बात की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। राज्यपाल ने डीजीपी से कहा कि इस तरह की घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करती हैं। डीजीपी कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें।
दौसा। कोतवाली थाने में कार्यरत एक पुलिस उप निरीक्षक को भी लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि एसआई भरतलाल मीना को शिकायत मिलने पर लाइन भेजा गया है। इधर, सूत्रों के अनुसार एक पारिवारिक विवाद में एक पक्ष की ओर से एसआई के खिलाफ धमकाने का परिवाद दिया गया था।
Published on:
12 Nov 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
