11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में DCP का बड़ा एक्शन… एक साथ 17 जवान लाइन हाजिर, चार पर 5 साल का लगाया प्रतिबंध

जयपुर में यातायात शाखा में लंबे समय से जमे 17 पुलिस जवानों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, चार जवानों पर आगामी पांच वर्ष तक ट्रैफिक ड्यूटी से प्रतिबंध भी लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shri Shaheen C

फोटो- svp_npa इंस्टाग्राम अकाउंट

जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी. ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात शाखा में लंबे समय से जमे 17 पुलिस जवानों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, चार जवानों पर आगामी पांच वर्ष तक ट्रैफिक ड्यूटी से प्रतिबंध भी लगाया गया है।

यह कार्रवाई अधिकारियों की कार्यशैली और ड्यूटी के रिव्यू के बाद की गई। सूत्रों के अनुसार, इन जवानों के खिलाफ भ्रष्टाचार से लेकर ड्यूटी में लापरवाही जैसी गंभीर शिकायतें मिली थीं। कुछ जवान फील्ड ड्यूटी से बचने के लिए टीआइ, एसीपी और अन्य अधिकारियों के दतरों में ड्यूटी का हवाला देकर रोस्टर से बचते रहे, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ रहा था।

डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी. ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी। विभाग अब रोस्टर प्रणाली को सती से लागू करेगा और भविष्य में भी इस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक ड्यूटी पर लगाया प्रतिबंध

कांस्टेबल अजय कुमार, गजराज, संजय कुमार और देवेन्द्र सिंह को अगले पांच वर्ष तक यातायात शाखा में तैनात नहीं किया जाएगा।

लाइन हाजिर किए गए जवान

शिवराम, अजय कुमार, संतोष, ओम प्रकाश, राधेश्याम, गजराज, संजय कुमार, महेश कुमार, कजोड़मल, प्रेम सिंह, अभिमन्यु सिंह, भगवान सहाय, संदीप कुमार, जीतराम, हरिकिशन, धर्मवीर और देवेन्द्र सिंह।

यह भी पढ़ें : भरतपुर में खुदाई में मिल रहा इतिहास का ‘अमूल्य खजाना’, महाभारत कालीन संस्कृति के भी मिले प्रमाण; खोज जारी