
Karauli chambal river accident : चंबल नदी हादसे का शिकार हुए लोगों की लाशें बरामद होने का सिलसिला जारी है। अब तक कुल छह लाशें बरामद की जा चुकी हैं। चंबल नदी के रोधई घाट (छोई घाट) पर शनिवार को नदी पार करते समय नदी में डूबे 17 जनों डूब गए थे। इस हादसे में अब तक 6 लाशें बरामद हो गई हैं एक यात्री अभी भी लापता है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के चिलाद गांव निवासी पदयात्रियों का जत्था करौली जिले के आस्थाधाम कैलामाता के दर्शन करने के लिए आ रहा था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब यह चम्बल नदी के छोई घाट से जब यात्री नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक वे गहरे पानी में चले गए।
इस दौरान 10 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि छह लाशें अब तक बरामद हो चुकी हैं। एनडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोर सहित मध्यप्रदेश की ओर से बचाव दल तीन बोट के जरिए नदी में जुटे हुए हैं। अभी भी एक की तलाश जारी है।
Published on:
20 Mar 2023 11:21 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
