30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chambal River Accident Update: नदी से निकल रही हैं लाशें, अब तक छह बरामद

Chambal River Accident Update: चंबल नदी हादसे का शिकार हुए लोगों की लाशें बरामद होने का सिलसिला जारी है। इस हादसे में अब तक 6 लाशें बरामद हो गई हैं एक यात्री अभी भी लापता है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6100162241606300650_x.jpg

Karauli chambal river accident : चंबल नदी हादसे का शिकार हुए लोगों की लाशें बरामद होने का सिलसिला जारी है। अब तक कुल छह लाशें बरामद की जा चुकी हैं। चंबल नदी के रोधई घाट (छोई घाट) पर शनिवार को नदी पार करते समय नदी में डूबे 17 जनों डूब गए थे। इस हादसे में अब तक 6 लाशें बरामद हो गई हैं एक यात्री अभी भी लापता है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के चिलाद गांव निवासी पदयात्रियों का जत्था करौली जिले के आस्थाधाम कैलामाता के दर्शन करने के लिए आ रहा था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब यह चम्बल नदी के छोई घाट से जब यात्री नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक वे गहरे पानी में चले गए।

इस दौरान 10 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि छह लाशें अब तक बरामद हो चुकी हैं। एनडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोर सहित मध्यप्रदेश की ओर से बचाव दल तीन बोट के जरिए नदी में जुटे हुए हैं। अभी भी एक की तलाश जारी है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग