
नहीं रहा चीनू
जयपुर. नाहरगढ़ बायो पार्क से एक बुरी खबर है। पार्क में रहवास कर रहे सफेद बाघ चीनू का मौत हो गई है। पिछले एक सप्ताह से बीमार चीनू ने रविवार को नाहरगढ़ बायो पार्क में अंतिम सांस ली। किडनी की बीमारी से त्रस्त चीनू ने पिछले एक सप्ताह से खाना पीना तक छोड़ रखा था। उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वन विभाग अब चीनू के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करेगा। गौरतलब है कि चीनू को गत वर्ष 17 मार्च को जू एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चीनू को ओडिसा ने नंदनकानन वन से लाया गया था।
Published on:
10 Jul 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
