Diwali 2019 : दिवाली से पहले आप अपने घर-परिवार के लिए कुछ खरीददारी करने की सोच रहे है तो ( Shubh Muhurat ) आज और कल अच्छा संयोग बन रहा है । हिंदु धर्म में अति शुभ माने जाने वाले ( Pushya Nakshtra ) पुष्य नक्षत्र का संयोग इस बार ( Dhanteras ) धनतेरस से पहले लगातार दो दिन पड़ रहा है। यानि नक्षत्रों का राजा कहा जाने वाले पुष्य नक्षत्र इस बार दीपावली से पांच दिन पहले यानि ( Pushya Nakshtra 22 October ) आज और कल रहेगा।
पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग सोने-चांदी के आभूषण से लेकर किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने के लिए अत्तम माना जाता है। यह संयोग आभूषण, भूमि, भवन, शेयर, बांड, म्युचुअल फंड आदि खरीदने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। शास्त्रों की माने तो इस दिन सोना खरीदना अक्षय फलदायी है वहीं परिवार के लिए समृद्धिकारक है।
इधर मंगलवार को भौम पुष्य के दिन वाहन, भूमि, भवन, मकान की खरीदी शुभता के साथ स्थिरता प्रदान करेंगी। सोमवार को शाम 5.30 से रात 9 बजे तक और मंगलवार को सुबह 9 से दोपहर डेढ़ और दोपहर तीन से 4.30बजे तक खरीदारी के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है।