5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बोले- गरीबी नहीं अब बाध्यता, चाय बेचने वाला भी बना प्रधानमंत्री

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी बनारस से जब चुनाव लड़ रहे थे , तब विपक्ष ने कहा कि पोछा लगाने वाली जिनकी माता है, उसका बेटा प्रधानमंत्री बनेगा। मोदी ने आरोप लगाने वालों के मुंह बंद कर दिए। दोबारा चुनाव लड़े और बहुमत से आए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Hiren Joshi

Sep 14, 2022

Defence State Minister Ajay Bhatt Speech In Jaipur

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बोले- गरीबी नहीं अब बाध्यता, चाय बेचने वाला भी बना प्रधानमंत्री,रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बोले- गरीबी नहीं अब बाध्यता, चाय बेचने वाला भी बना प्रधानमंत्री,रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बोले- गरीबी नहीं अब बाध्यता, चाय बेचने वाला भी बना प्रधानमंत्री

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने देश के मौजूदा माहौल को लेकर कहा कि आज कोई आगे बढ़ रहा है तो उसके लिए किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है। गरीबी, अमीरी की कोई बाध्यता नहीं। चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है और ऐसा शक्तिशाली प्रधानमंत्री कि दुनिया में उनका सबसे ज्यादा नाम है।

भट्ट ने सोमवार को एक निजी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहते हैं कि चाय बेचने वाला है। लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि गरीब का बेटा कैसा होता है। रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों से कह दिया कि आप युद्ध रोकिए हमारे बच्चे फंसे हैं, उन्हें निकालना है। दोनों देशों ने युद्ध रोक दिया।

भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर भट्ट ने कहा कि जो लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे, कहने वालों की पीठ थपथपाते हैं, उनको साथ रखते हैं। वो क्या भारत जोड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने रक्षा राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आयोजन में एनसीसी राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कॉमोडोर ललित कुमार जैन समेत एसीसी, सेना और कॉलेज प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

मोदी ने आरोप लगाने वालों के मुंह बंद किए’

इधर, मानसरोवर में भाजपा जयपुर देहात की ओर से मोदी@20 प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित हुआ। इस मौके पर

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी बनारस से जब चुनाव लड़ रहे थे , तब विपक्ष ने कहा कि पोछा लगाने वाली जिनकी माता है, उसका बेटा प्रधानमंत्री बनेगा। मोदी ने आरोप लगाने वालों के मुंह बंद कर दिए। दोबारा चुनाव लड़े और बहुमत से आए।

कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की। पुस्तक पर आयोजित कार्यक्रमों के प्रदेश संयोजक वासुदेव देवनानी विशिष्ट अतिथि थे।