30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अशोक गहलोत आज से दो दिवसीय दौरे पर

अशोक गहलोत

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jan 07, 2025

- गहलोत दिल्ली में पार्टी की नई घोषणाओं और गारंटी करेंगे लॉन्च

- प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और अन्य दलों पर साधेंगे निशाना

जयपुर। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली जाएंगे। गहलोत का यह दौरा दो दिवसीय होगा। इस दौरान दिल्ली में पार्टी के कार्यों को लेकर कई अहम बैठकों में भाग लेंगे।

गहलोत दिल्ली में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य पार्टी की तरफ से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुछ नई घोषणाओं और गारंटी को लॉन्च करना है। गहलोत ने पहले भी कई बार पार्टी की ओर से लोगों को मिलने वाली गारंटी और योजनाओं की चर्चा की है और अब वे इन योजनाओं को दिल्ली में जनता के सामने रखेंगे। उनका मानना है कि इन घोषणाओं से कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मजबूती मिलेगी।

आज रात गहलोत दिल्ली में विश्राम करेंगे और कल शाम को वह दिल्ली से वापस जयपुर लौट आएंगे। इस दौरान दिल्ली में उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी, जिसमें वे पार्टी की आगामी योजनाओं और गारंटी के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे। इस दौरान गहलोत भाजपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधेंगे। विधानसभा चुनाव के लिहाज से गहलोत का यह दौरा पार्टी की रणनीतिक दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।