
सजे रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों के बाजार, स्वदेशी लाइटों की डिमांड ज्यादा
जयपुर. दीपोत्सव को मनाने के लिए शहरवासी तैयार हैं। उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ दीपोत्सव की शुरुआत आज धन तेरस से हो गई है। धनतेरस पर सराफा, ऑटोमोबाइल, बर्तन, कपड़ा बाजार, बही खाते, नमकीन, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक आदि दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ रही। घरों व प्रतिष्ठानों पर रोशनी करने के लिए बाजार में एलईडी से लेकर कई तरह की लाइट्स बाजार में उपलब्ध है। शहर के इंदिरा बाजार, रेडियो मार्केट, जौहरी बाजार, संजय बाजार, राजापार्क सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में भगवान लक्ष्मी, गणेश के तस्वीर के साथ ही हिंदू देवी देवताओं के प्रतिरूप में रंग-बिरंगी लाइट की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है। बाजार में 50 से लेकर 500 रुपए तक वाली लाइट्स की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है।
20 से 25 प्रतिशत दाम बढ़े
इस बार बाजार में रंग-बिरंगी रोशनी की लड़ियों की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद स्वदेशी झालर की काफी मांग है। वहीं सस्ती होने से चाइनीज उत्पाद भी लोग खूब खरीद रहे हैं। कोरोना काल के बीते दो साल की तुलना में इस बार बाजार में रौनक अधिक है। व्यापारी सौरभ सैनी ने बताया कि इस बार स्वदेशी झालर, फायर क्रैकर लाइट की लडि़यों और दीया की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध हैं। जय कुमार, व जतिन रिज्वानी ने बताया कि इस बार सभी उत्पाद पिछले साल की तुलना में महंगे हैं, इलेक्ट्रिक लाइट के कीमतों में भी 20 से 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ हैं।
रिमोट कंट्रोल लाइटिंग भी
आदर्शनगर व्यापारी राधिका शर्मा ने बताया कि रंग-बिरंगी झालर, झूमर, लड़िया, स्ट्रिप लाइट, स्ट्रींग लाइट सीरियल बल्ब, कर्टेन स्ट्रींग डेकोरेशन लाइट, विंडो कर्टेन लाइट, कैंडल टी-लाइट और दीपक लाइट लोगों को खूब भा रही है। इसके हरे, पीले, नीले, गुलाबी, लाल, नारंगी और मल्टी कलर ऐसे है जो देखते ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इन्हें रिमोट कंट्रोल से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
Published on:
22 Oct 2022 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
