जयपुर

राजस्थान में SC, ST, OBC और TSP को आरक्षण बढ़ाने की मांग, प्रदेशाध्यक्ष राजपाल ने सरकार से की मांग

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ का राष्ट्रीय समेलन एवं सम्मान समारोह रविवार को झालाना क्षेत्र में आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
Photo- Patrika

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ का राष्ट्रीय समेलन एवं सम्मान समारोह रविवार को झालाना क्षेत्र में आयोजित हुआ। प्रदेशाध्यक्ष राजपाल मीना ने बताया कि केन्द्रीय कार्यकारिणी, जोन चेयरमैन व विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने भारतीय न्यायिक आयोग के गठन के साथ ही विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार रखे।

आबादी के अनुपात में एसटी, एससी, ओबीसी एवं टीएसपी के आरक्षण को बढ़ाने की मांग की। साथ ही राज्य सरकार से प्रत्येक विभाग में नियमानुसार रोस्टर संधारण के अनुसार पदोन्नति की वरीयता सूची जारी करने व पदोन्नतियों में भेदभाव दूर करने को कहा।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि अपने हक-अधिकारों को हासिल करने के लिए सामाजिक एकता आवश्यक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एस गीता ने महिलाओं के अधिकारों एवं ग्रामीण महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया। निजी क्षेत्र में भी जल्द आरक्षण लागू करने तथा विभिन्न राज्यों में डॉ. अंबेडकर, ज्योतिबा फुले एवं बिरसा मुंडा के नाम पर नए शिक्षण संस्थान खोलने की भी मांग की।

नॉर्थ जोन सचिव डॉ. राजेन्द्र बंसल, सुख लाल टाटू, राष्ट्रीय महासचिव भागचन्द मीना व कोषाध्यक्ष हरनाम सिंह यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी समेलन को संबोधित किया।

Published on:
16 Jun 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर