18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 5 हजार गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM भजनलाल ने BPL परिवारों के लिए शुरू की ये योजना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े की तैयारियों को लेकर बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification
cm bhajanlal sharma

Photo- CM Bhajanlal X Handle

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सीएम आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्थान में 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवा, महिला, किसान और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ शुरू की है। इसके माध्यम से पहले चरण में 5 हजार गांवों में सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाएंगे।

इस योजना के तहत सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करेगी। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ताकि इन परिवारों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान किया जा सके। यह योजना "हर घर खुशहाली" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

‘वंदे गंगा’ में 1 लाख गतिविधियां हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जून को प्रारम्भ हुए ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान के तहत प्रदेशभर में जल संरक्षण एवं संग्रहण के कामकाज को लेकर एक लाख गतिविधियां अब तक आयोजित की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 32 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी… बनेंगी 1000 KM लंबी सड़कें, गडकरी ने 1914 करोड़ किए स्वीकृत