जयपुर

Brahman Mahapanchayat : जयपुर में ब्राह्मण समाज का शक्ति प्रदर्शन, मंच से दिया एकजुटता का संदेश

Brahman Mahapanchayat: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जाट महासम्मेलन के बाद ब्राह्मण आज राजधानी जयपु में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है।

2 min read
Mar 19, 2023

जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जाट महासम्मेलन के बाद ब्राह्मण आज राजधानी जयपु में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश भर के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग इस महापंचायत में शामिल होने पहुंचे हैं। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना की ओर से आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय नितिन गड़करी भी शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार ब्राह्मण महापंचायत में दो लाख से ज्यादा की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हो रहे हैं जो चिंतन और मनन करके ब्राह्मण समाज के भविष्य की योजनाओं का निर्णय लेंगे। राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य दलों से जुड़े ब्राह्मण नेता इस आय़ोजन में शरीक हुए हैं।

ब्राह्मण महापंचायत के दौरान मंच पर सिर्फ और महात्माओं को ही जगह दी जाएगी। इस दौरान देश भर से 75 से ज्यादा संत महापंचायत में शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट वर्चुअल महापंचायत में शामिल होंगे। जबकि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच से महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो हेलीकॉप्टर से पूरे जयपुर शहर में पुष्प वर्षा की जाएगी। क्योंकि देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग जयपुर की सड़कों के माध्यम से ही महापंचायत तक पहुंचेंगे।

200 विधायकों में सिर्फ 18 ब्राह्मण विधायक

इस महापंचायत के पीछे का उद्देश्य ब्राह्मणों को राजनीति में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी दिलवाना है। ऐसा कहा जाता है कि 40 साल पहले 60 से 70 ब्राह्मण पहले के समय में विधानसभा तक पहुंचते थे। लेकिन अब संख्या घट कर 18 से 20 पर रह गई है। कई राजनीतिक दल अपनी सियासी समीकरणों को सुलझाने के लिए ब्राह्मणों को कम तवज्जो दे रहे हैं।

महापंचायत के चलते यातायात डायवर्ट
इधर विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रहे ब्राह्राण महापंचायत के चलते यातायात भी डायवर्ट किया गया है। अजमेर रोड़ से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी माल वाहक डीपीएस कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। सीकर रोड से आने वाले भारी माल वाहक वाहन टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे और रोड नं. 14 पर भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। 200 फुट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन 14 नम्बर से पहले लोहा मंडी रोड़ से नीन्दड़ मोड होकर सीकर और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

Published on:
19 Mar 2023 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर