17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की तरह डेंगू को भी फैलने से रोकने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल-देवनानी

विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कोरोना की तरह प्रदेश सरकार डेंगू से निपटने प्रदेश में दिनों-दिन पैर पसारना शुरू कर दिया है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना की तरह डेंगू से भी निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 20, 2021

mla devnani

mla devnani

जयपुर।

विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कोरोना की तरह प्रदेश सरकार डेंगू से निपटने प्रदेश में दिनों-दिन पैर पसारना शुरू कर दिया है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना की तरह डेंगू से भी निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

देवनानी ने कहा कि जब प्रदेश में डेंगू फैलने लगा, तब ही सरकार को सचेत हो जाना चाहिए था, लेकिन वह तो सोती रही। डेंगू की रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। इसी का नतीजा है कि पिछले तीन दिन में प्रदेश में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है। देवनानी ने मांग की है कि सरकार को डेंगू के इलाज संबंधी सभी जरूरी दवाइयों सहित बेडों की व्यवस्था सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में तुरंत करनी चाहिए।

सालेह मोहम्मद को दी नसीहत

देवनानी ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को नसीहत दी है कि वे पहले अपनी सरकार और पार्टी को देखें, जो अल्पसंख्यकों का केवल वोटों की राजनीति के लिए उपयोग करती है। देवनानी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को केवल अल्पसंख्यकों के लिए ही सोचती है। यही कारण है कि वह मदरसों को आधुनिकीकरण के नाम पर सरकारी खजाने को लुटाकर प्रदेश की तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ रही है। यदि कांग्रेस सरकार वाकई में सभी वर्गों व समुदायों की हितैषी है, तो उसे ऐसी ही योजना उनके लिए भी बनानी चाहिए, जबकि सरकार ने आज तक वैदिक व संस्कृत विद्यालयों की दशा सुधारने की कोई सुध नहीं ली।