11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी CM दीया कुमारी ने दे दी बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में खोले जाएंगे 994 नए आंगनबाड़ी केंद्र

केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत, 300 से 800 की आबादी पर एक आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
diya kumari-1

Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री, दीया कुमारी ने विधानसभा में बताया- साल 2024-25 में हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई थी। इसके तहत कुल 994 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब शुरू हो चुका है। इन केंद्रों का प्रमुख उद्देश्य राज्य के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा और पोषण की स्थिति को बेहतर बनाना है।

यह भी पढ़ें : Jaipur Metro: जयपुर में इन 5 जगह दौड़ेगी मेट्रो, कवायद हुई तेज, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

ग्रामीण और दुर्गम इलाकों पर होगा विशेष ध्यान


नई आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन विशेष रूप से उन इलाकों में किया जाएगा, जहाँ इनकी आवश्यकता अधिक महसूस की जा रही है, जैसे कि ग्रामीण, जनजातीय, मरुस्थलीय और दुर्गम क्षेत्र।


दीया कुमारी ने यह भी बताया कि सभी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं और जल्द ही इनकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने सदन में यह स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की नीति के अनुसार, 400 से 800 की आबादी पर एक, 800 से 1600 पर दो, 1600 से 2400 पर तीन और इसी तरह से 800 के गुणांक में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को सौंपा एक और बड़ा काम, जानें अब क्या है नया झमेला