
कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल करेंगे 'बच्चों से धनबल की राजनीति' पर संवाद
डिजिटल बाल मेले में एक अक्टूबर को रूबरू होंगे राजस्थान विवि के कुलपति
जयपुर। फ्यूचर सोसायटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित हो रहे डिजिटल बाल मेले में इस सप्ताह दो सेशन आयोजित होंगे। इसमें बुधवार को उद्योगपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीताराम अग्रवाल 'बच्चों से राजनीति में धनबल' विषय पर चर्चा करेंगे। वहीं, शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन बच्चों से विश्वविद्यालयों में जरूरी चुनाव या पढ़ाई विषय पर बच्चों से गूगल मीट के जरिए संवाद करेंगे। बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा ने बताया कि दूसरे सीजन की शुरुआत करते हुए 15 जून को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि 'इस बार बच्चे बच्चों की सरकार कैसी हो?' विषय पर चर्चा करें। उन्होंने बच्चों से वादा किया था कि बाल दिवस पर 14 नवंबर को एक दिन का विशेष सत्र राजस्थान विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र को लेकर डिजिटल बाल मेले ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब तक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर डिजिटल बाल मेले से करीब 50 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
Published on:
28 Sept 2021 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
