
प्रदेश में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालयों में इंटरनेट सुपर स्पीड से दौड़ेगा। साथ ही 9192 ग्राम पंचायतें अगले वर्ष मार्च तक सुपर हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड से जुड़ जाएंगी। डिजिटल इंडिया योजना के तहत यह संभव होगा। बीएसएनएल ने योजना के लिए कवायद तेज कर दी है।
बीएसएनएल राजस्थान परिमण्डल के मुख्य महाप्रबंधक आर.के. मिश्र ने बताया कि नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना के तहत ज्यादातर ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर बिछा दी है। इससे सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, पटवार घर भी जुड़ जाएंगे।
जनता को जागरुक करने के लिए डिजिटल इंडिया सप्ताह भी शुरू कर दिया गया है। इसमें स्कूल-कॉलेज के बच्चों को एक्सचेंज में बुलाकर नई तकनीक की जानकारी दी जा रही है।
लैंडलाइन पर चलेंगी एप्लीकेशंस
एनजीएन (नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क) के तहत आईपी मल्टीमीडिया कॉन्फ्रेंसिंग, वेब पोर्टल, वीडियो वॉयस मेल, पेरेलल रिंगिंग सहित अन्य सुविधा शामिल हैं। इसके लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल पर आधारित एनजीएन के नए टेलीफोन एक्सचेंज जयपुर, कोटा व उदयपुर के 9 दूरभाष केन्द्रों में लगाए जा रहे हैं।
इनका संचालन भी अगस्त तक शुरू हो जाएगा। इससे जुडऩे के बाद नए स्मार्ट लैंडलाइन टेलीफोन में भी वे सभी एप्लीकेशन काम कर सकेगी, जो स्मार्ट मोबाइल फोन में संचालित होती है। प्रदेश में 832 नए मोबाइल टावर लगाने की कवायद चल रही है। इसमें 2जी के 232 व 3जी सेवा के 600 टावर होंगे।
Published on:
08 Jul 2015 04:07 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
