Speedo Meter Software: उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल ने इन-हाउस वेब आधारित स्पीडोमीटर विश्लेषण सॉफ्टवेयर विकसित किया है। यह लोको पायलट की ड्राइविंग तकनीक और गति सीमा अनुपालन की रीयल टाइम निगरानी कर मैन्युअल विश्लेषण खत्म करेगा। साथ ही मिनटों में ग्राफिकल रिपोर्ट देगा।
Speedo Meter Software: जयपुर: यात्री सुरक्षा और ट्रेन संचालन की दक्षता बढ़ाने की दिशा में रेलवे लगातार नवाचार कर रहा है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने एक स्वदेशी स्पीडोमीटर विश्लेषण सॉटवेयर विकसित किया है, जिससे अब ट्रेनों की रतार, ब्रेकिंग तकनीक और नियमों के पालन की निगरानी कुछ ही मिनटों में डिजिटल तरीके से संभव हो गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुय जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह अत्याधुनिक वेब-आधारित सॉटवेयर जोधपुर मंडल के यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ अभियंता जोगेंद्र मीणा के निर्देशन में इन-हाउस तैयार किया गया है। इसकी खासियत यह है कि यह सॉटवेयर लोको पायलट के ड्राइविंग पैटर्न, ब्रेकिंग तकनीक और स्पीड लिमिट के पालन का रियल टाइम विश्लेषण करता है।
अब तक मुख्य लोको निरीक्षकों को मैन्युअल रूप से घंटों तक डेटा खंगालना पड़ता था, जिससे रिपोर्टिंग में देरी और मानवीय त्रुटियों की आशंका बनी रहती थी। लेकिन इस सॉफ्टवेयर की मदद से यह पूरी प्रक्रिया मिनटों में ग्राफिकल रूप में उपलब्ध हो जाती है। इस नवाचार से न केवल मानव संसाधन की बचत हुई है, बल्कि संचालन की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में भी उल्लेखनीय सुधार आया है।
इस तकनीक को हाल ही जयपुर में हुई 65वीं इलेक्ट्रिकल स्टैंडर्ड्स कमेटी की बैठक में प्रस्तुत किया गया, जहां इसे काफी प्रशंसा और स्वीकृति मिली।