
हरड़ी, हरध्यानुरा व कूंथाड़ा की तरह से क्षेत्र के ग्राम ढिंढोल में भी अवैध खनन कर पहाड़ी को खोखला किया जा रहा है। प्रशासन की अनदेखी से यहां अवैध खनन कर पत्थरों से भरे वाहन गुजरते रहते हैं। इसकी शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले को लेकर यहां के बाशिन्दें पुलिस व प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन अभी तक अवैध खनन बदस्तूर जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार तो यहां चोरी छिपे अवैध ब्लास्टिंग तक की जाती है। इसके अलावा यहां पत्थर तोडऩे व भरने के लिए भारी मशीनें भी काम में ली जा रही है। इसके बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है। यहां के बाशिन्दों के मुताबिक पिछले दिनों उपखण्ड अधिकारी बस्सी को शिकायत की थी, जिस पर एसीपी को लिखा गया, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
Published on:
19 Jan 2016 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
