
बिजली इंजीनियरों की विवादित तबादला सूची फिर जारी, सियासी दखल के बीच इस बार एमडी की चली
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम में 12 अधीक्षण अभियंताओं की संशोधित ताबदला सूची आखिर 26 दिन बाद गुरुवार को जारी कर दी गई। बड़े विवाद के बाद जारी सूची में ज्यादातर नाम डिस्कॉम प्रबंध निदेशक की ओर से फाइनल किए हुए हैं, जो उन्होंने 25 जून को जारी की थी लेकिन सियासी दखल के कारण सूची निरस्त कर दी गई थी। हालांकि, दौसा में सियासी दखल हावी रहा। यहां अब रामहेत मीणा को अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि करौली में सीट खाली छोड़ दी गई। जबकि सबसे ज्यादा करौली को लेकर विवाद हुआ था। मुख्य रूप से दोनों जगह विधायकों की भारी नाराजगी के कारण सूची निरस्त करने का मामला गरमाया था।
उधर, ए.के. त्यागी जयपुर शहर सर्किल और बी.एल. गुप्ता ग्रामीण सर्किल की सीट पर काबिज होने में सफल रहे। दोनों ही अभियंता डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा के नजदीकी माने जाते हैं। वहीं हरिओम शर्मा टोंक की बजाय जयपुर में ही रुक गए। उन्हें ट्रेनिंग शाखा में भेजा गया है। इस कारण टोंक से जयपुर आने की चाह रखने वाले जे.के. मिश्रा पीछे रह गए।
कौन-कहां गया
-अधीक्षण अभियता (कॉमर्शियल) पी.के. गुप्ता का प्रमोशन कर इसी पद पर पोस्टिंग दी गई है।
-दौसा में नियुक्त अनिल कुमार को एसई (आई एण्ड एस) जयपुर बुलाया गया।
-भगवान सहाय गुप्ता को प्रमोशन देकर भरतपुर भेजा।
-पीके अग्रवाल को कोटा में अधीक्षण अभियंता (एम एण्ड पी)।
-विनय कुमार शर्मा (एसएमयू) की जिम्मेदारी
-जे. एल. मीणा अधीक्षण अभियंता (ओ एण्ड एम) झालावाड़
-वाई.के. एरिन को अधीक्षण अभियंता (एम एण्ड पी) जयपुर
-जयपुर शहर सर्किल के अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी संभाल रहे एस.के. राजपूत अब प्लानिंग का काम दखेंगे।
Published on:
22 Jul 2021 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
