19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर का किया स्वागत

rakhiजिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर का किया स्वागत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 08, 2021

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर का किया स्वागत

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर का किया स्वागत


शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राज. बीकानेर जिला शाखा जयपुर की ओर से सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर रामचंद्र जी पिलानिया का शिक्षा संकुल में स्वागत किया गया। पिलानिया ने जयपुर जिले में कार्यरत मंत्रलयिक कर्मचारियों को द्वितीय शनिवार की एवज में क्षति पूर्ति अवकाश के आदेश जारी किए थे जिसकी खुशी में उनका शिक्षा संकुल में साफा, मोमेंटो व शाल पहना कर आभार व्यक्त किया गया। जिसमें जयपुर जिले के अधिकतर मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित हुए, जिनमें मुख्य रूप से जयपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मीना, संभाग अध्यक्ष राजाराम यादव, संभाग महामंत्री राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश परामर्शक अनूप नालावत, जिला मंत्री रुद्रेश शर्मा, जिला सयुक्त मंत्री मनोज कुमार मीना,जीव राज भाटी,जिला उपाद्यक्ष दिनेश शर्मा, गजेंद्र यादव,महिला मंत्री संतोष गोस्वामी, रेखा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गोविन्द गढ़ अशोक जांगिड़, ब्लॉक अध्यक्ष बस्सी प्रदीप दुलरा, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र दुहारिया, दिलीप जलुथुरिया, हंस राज वर्मा, कैलाश जांगिड़, मोहित प्रजापत, हंसराज सामरिया, अशोक कुमार रैगर, रजनी जैन,श्याम सिंह राजावत, प्रह्लाद मीना, रामनिवास सोनवाल, आलोक चतुर्वेदी, पायल जैन, मनीष तिवाड़ी, किशोर देवता, महेश मीना, राकेश शर्मा संस्थापन,सुनील ,मालू राम मीना इत्यादि साथियों ने माला पहनाकर कर पिलानिया का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर पिलानिया ने अपने उद्धबोधन में कहा कि जयपुर जिले में किसी भी मंत्रालयिक कर्मचारी को कोई भी पीड़ा या समस्या हो तो वो सीधे तौर पर या शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के माध्यम से अपनी समस्या मेरे पास रखे। मैं ंआश्वस्त करता हूं कि उसका तत्काल प्रभाव से निराकरण करूंगा।
साथियों इसी क्रम में वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रसासनिक अधिकारी की स्रश्चष् करते समय संभाग कार्यालय से पदोन्नति के पात्र कार्मिको की अंतिम चयन सूची का भी प्रकाशन विगत वर्षों से नही किया जा रहा था उसके लिए भी शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के संभाग अद्यक्ष राजा राम यादव जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आज ज्ञापन सौंपा है जिस पर द्भस्र श्री यादव साहब ने पूरा आस्वासन दिया है कि होने वाली आगामी स्रश्चष् में अन्तिम चयन सूची का प्रकाशन कराएँगे।
साथियों आम बाबु साथियों की आवाज बुलंद करने के लिए शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का साथ देते रहे, जिससे हमें हमारी समस्याओं को दूर किया जा सके।