जयपुरPublished: Oct 13, 2022 03:25:09 pm
Girraj Sharma
Diwali Market Collective decorations दिवाली पर सामूहिक सजावट के बीच व्यापारी गुरुवार को हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने दिवाली पर छूट देने की मांग उठाई।
Diwali Market Collective decorations जयपुर। दिवाली पर सामूहिक सजावट के दौरान बाजारों में विज्ञापन पर छूट को लेकर व्यापारी गुरुवार को हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने दिवाली पर बाजारों में विज्ञापन में छूट देने की मांग उठाई। वहीं बाजारों की समस्याओं को लेकर भी अपनी मांग रखी। महापौर ने दिवाली पर हर साल की तरह विज्ञापन पर छूट देने की बात कही।